ये पथ जो तूने चुन लिया, ना उससे अब इनकार कर |
विपत्तियाँ ललकारती, तू उनका अब संहार कर ||
भले अँधेरा ढंक रहा, तू खुद रवि सा जगमगा|
भले अकेला चल रहा, तू खुद को शूरवीर बना ||
बहुत पराश्रित बन लिया, तू स्वयं को अब आधार कर |
चुनौतियों से नजर मिला, और युद्ध का आगाज़ कर ||
तू हार से ना डगमगा, हौसले से सर उठा |
अनिश्चितता को भूल जा, तू कर्म को प्रधान बना ||
ना फल है तुझको मिल रहा, तो खुद को फिर से बीज कर|
जो भय है तुझको छल रहा, अब उसको दर किनार कर ||
जिद जोश जुनून जगा, तू खुद को अब पहचान जरा |
स्वयं मार्ग प्रशस्त कर , तू खुद को यूँ मिशाल बना ||
विपत्ति का तू सर झुका, आराम को विराम कर |
सतत कदम बढाये जा, तू जीत का अब शंखनाद कर ||
~अपूर्वा गुप्ता
~अपूर्वा गुप्ता
Enter your comment...awesome di ,so motivating ❤❤❤❤
ReplyDelete